Stocks to BUY: बाजार में तेजी वाले ट्रेंड की वापसी होती दिख रही है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार हरे निशान में बंद हो रहा है. शुक्रवार को निफ्टी करीब 400 अंक मजबूत होकर 24541 पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार में भी तेजी का ट्रेंड है. सुधरते सेंटिमेंट के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Harsha Engineers और Updater Services को आपके मुनाफे के लिए चुना है. पोजिशनल निवेशक यहां नजर बनाकर रख सकते हैं.

Harsha Engineers Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Harsha Engineers का शेयर 536 रुपए पर है. 520 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 570 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें. स्टॉक का 52 वीक हाई 611 रुपए का है. इस शेयर ने 10,20 और 50 दिनों के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है जो शॉर्ट टर्म में तेजी का ट्रेंड दिखा रहा है. बेयरिंग बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है जिसका मार्केट शेयर अपने सेगमेंट में 50% से अधिक है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. 

Updater Services Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Updater Services है. यह शेयर 320 रुपए पर बंद हुआ. 310 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 350 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 10,20 और 50 दिनों के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है जो तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. यह कंपनी इंटिग्रेटेड फेसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज देती है. सितंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 300 रुपए था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)