Top Stocks to Buy: चढ़ते बाजार में खरीदें मजबूत फंडामेंटल्स वाले ये दो स्टॉक्स, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश - चेक करें TGT
अगर आप बाजार के मजबूत ट्रेंड में तगड़ी कमाई वाले शेयरों की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो दमदार क्वालिटी वाले शेयर चुने हैं. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर आप बाजार के मजबूत ट्रेंड में तगड़ी कमाई वाले शेयरों की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो दमदार क्वालिटी वाले शेयर चुने हैं. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Grauer & Weil India Ltd और Godrej Industries पर खरीदारी की राय दी है.
दो शेयर दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा
विकास सेठी ने Grauer & Weil India शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल पेंट्स, स्पेश्यालिटी केमिकल और इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने का कारोबार कर रहा है. इंडस्ट्रियल पेंट्स के कारोबार के लिए नीदरलैंड की कंपनी के साथ साझेदारी की है. यह भारत की पहली केमिकल कंपनी है, जो एयरोस्पेस से भी सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. इन सब बिजनेस के अलावा कंपनी रियल एस्टेट कारोबार में भी है.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Grauer & Weil India Ltd और Godrej Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/4Bg0Rjm1td
रियल एस्टेट कारोबार में भी कंपनी की मौजूदगी
Grauer & Weil India का मुंबई के कांदीवली में ग्रोवेल नाम से मॉल को ऑपरेट करती है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी दमदार हैं. यह एक जीरो डेट कंपनी है. सितंबर तिमाही के नतीजे भी काफी अच्छे रहे. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का PAT 27 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 17 करोड़ रुपए थी. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 105 रुपए का टारगेट और 90 रुपए का स्टॉप लॉस है.
गोदरेज इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) है, जो ओलियो केमिकल, सरफक्टेंट, केमिकल, एनिमल फीड, क्रॉप प्रोटेक्शन के कारोबार में है. यह बेहद दमदार कंपनी है, जिसका फंडामेंटल भी मजबूत है. कंपनी की कुल में 30 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट से आती है. सितंबर तिमाही भी काफी अच्छी रही. Q2 में मुनाफा 172 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 115 करोड़ रुपए थी.
गोदरेज ग्रुप की कंपनियों में भी है हिस्सेदारी
गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. गोदरेज ग्रुप की कंपनी है. गोदरेज कंज्युमर में इसकी हिस्सेदारी 23.75 फीसदी है. गोदरेज प्रॉपर्टी में 47.2 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. गोदरेज एग्रोवेट में करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
काफी सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है शेयर
इन सब कंपनियों में गोदरेज इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 45 हजार करोड़ रुपए होती है. जबकि मार्केट कैप केवल 14 हजार करोड़ रुपए है. इस लिहाज शेयर करीब 68-70 फीसदी के डिस्काउंट के साथ शेयर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 445 रुपए का टारगेट और 405 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:44 PM IST