शेयर बाजार में बजट से पहले धमाकेदार तेजी है. बाजार की रफ्तार में सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips का शेयर रॉकेट हो गया है. BSE पर शेयर का भाव 17% तक चढ़ गया है. इसके साथ शेयर ने नया 52-वीक हाई बनाया, जोकि 2,646.75 रुपए है. दरअसल, स्टॉक में आई तेजी का कनेक्शन ITC से जुड़ा हुआ है. बता दें कि ITC भी सिगरेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. 

शेयर में जबरदस्त तेजी क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर Godfrey Phillips का शेयर करीब 17% की उछाल के साथ 2646 रुपए तक पहुंचा. स्टॉक में आई धमाकेदार तेजी की वजह कंपनी की वॉल्यूम में बेहतर ग्रोथ है. बता दें कि Q3 में गोडफ्रे फिलिप्स के वॉल्यूम में करीब 10.6 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि समान अवधि में प्रतिद्वंदी कंपनी ITC का सिगरेट वॉल्युम गिरा है. 

वॉल्युम में जबरदस्त ग्रोथ

Godfrey Phillips के वॉल्यूम में तिमाही आधार पर करीब 9.5 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई. FY24 के पहले 9 महीने में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 9 फीसदी रही. FY23 में कंपनी के वॉल्यूम में 25% की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी अपने फ्लैगशिप ब्रांड Marlboro के डिस्ट्रीब्यूशन पर लगातार फोकस कर रही है. सिगरेट वॉल्युम में ग्रोथ प्रीमियम के साथ Marlboro के DSFT सेगमेंट में एंट्री के चलते भी हुई. 

3 तिमाहियों में ITC की वॉल्यूम ग्रोथ

Q3FY24      2% की गिरावट

Q2FY24      5%

Q1FY24      9 से 10%