Stocks to Buy: कंज्युमर स्टॉक में बनेगा मुनाफा! ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन दो शेयरों पर दी खरीदारी की राय, जानिए क्या है TGT
CLSA ने ITC पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. शेयर पर 355 रुपए का टारगेट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक ESG प्रयासों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी का नेटवर्क काफी अहम है.
बढ़ती महंगाई से ग्लोबल मार्केट हो या घरेलू बाजार सभी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल्स वाले शेयरों पर दांव लगाना मुनाफे वाला साबित हो सकता है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने दो शेयरों पर बुलिश नजरिया दी है. इससे निवेशकों को मजबूत मुनाफा हो सकता है.
ITC पर 355 रुपए का लक्ष्य
CLSA ने ITC पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. शेयर पर 355 रुपए का टारगेट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक ESG प्रयासों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी का नेटवर्क काफी अहम है. ITC Maars भी पार्टनर्स के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने की मंशा रखती है. कंपनी FMCG, होटल सहित अन्य कारोबार में है. शेयर महीनेभर से दायरे में कारोबार किया है. गुरुवार को ITC का शेयर 328 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
पेंट्स सेक्टर में एशियन पेंट्स पसंद
जेपी मॉर्गन (JP MORGAN) ने पेंट्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स (ASIAN PAINTS) पर ओवरवेट की राय दी है. शेयर पर 352 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मीडियम टर्म में EBITDA मार्जिन 18 से 20 फीसदी है. कंपनी का फोकस रेवेन्यू ग्रोथ पर है. एशियन पेंट्स का शेयर 13 अक्टूबर को 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3206 रुपए के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिनों में इसका भाव करीब 4 फीसदी घटा है.
मारुति पर बिकवाली की राय
CLSA ने मारुति सुजुकी के शेयर पर बिकवाली की राय बरकरार रखा है. शेयर पर 7597 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में डिमांड स्थिर रहने की आशंका है. FY23-24 के लिए EBITDA 11-12 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि, आने वाले दिनों में SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ेगी. बावजूद इसके शेयर पर बिकवाली का राय है. 13 अक्टूबर को शेयर 8664 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
ग्लोबल फैक्टर्स से बाजार में उतार-चढ़ाव
भारतीय शेयर बाजार में ग्लोबल फैक्टर्स के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी महीनेभर में करीब 1000 अंक यानी 5.5 फीसदी टूटकर गुरूवार को 17000 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स भी 3100 अंक फिसल गया है.