हेयर जेल और तेल बनाने वाली कंपनी का Stock 9% उछला, FMCG Stocks में धमाल, क्या रही वजह?
FMCG Stocks: FMCG स्टॉक्स दिन के सुपरस्टार रहे. सेक्टोरेल इंडेक्सेज में Nifty FMCG 2.22% के आसपास की तेजी दर्ज कर रहा था, जबकि सारे ही सेक्टर्स में गिरावट दर्ज हो रही थी.
FMCG Stocks: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच एक सेक्टर रहा, जिसने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेज में बड़ी गिरावट आई है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देख रहा था. लेकिन इस सबके बीच Nifty पर FMCG (fast moving consumer goods) इंडेक्स अपनी ही धुन में दौड़ रहा था. FMCG स्टॉक्स दिन के सुपरस्टार रहे. सेक्टोरेल इंडेक्सेज में Nifty FMCG 2.22% के आसपास की तेजी दर्ज कर रहा था, जबकि सारे ही सेक्टर्स में गिरावट दर्ज हो रही थी.
किन शेयरों में आई तेजी?
FMCG Index में यूं तो अधिकतर स्टॉक लाभ में रहे, लेकिन Marico ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की. स्टॉक 9.40% की तेजी पर था. इसके अलावा Godrej Consumer 7.40%, Dabur 6.58%, HUL 4.84%, Britannia 2.53%, NestleIndia 2.14% PGHH 1.93% और ITC में 1.07% की तेजी दर्ज हो रही थी. इसके अलावा Tata Consumer, UBL, Colgate Palmolive, Balram Chini, MCDOWELL जैसी कंपनियों में गिरावट दर्ज हो रही थी.
क्या रही तेजी की वजह?
FMCG कंपनियों में तेजी की वजह के पीछे प्रमुख तौर पर चौथी तिमाही के नतीजे ही रही. सबसे ऊपर चल रही कंपनी Marico ने सोमवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू 2277 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 447 करोड़, मार्जिन 20% बढ़ा है. PAT बढ़कर 347 करोड़ रुपये रहा है. कॉन्कॉस में कंपनी मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दी है. आय में ग्रोथ का गाइडेंस आया है. मार्जिन्स 21% के आस पास रहने का लक्ष्य है. EPS में 10-13% की ग्रोथ का गाइडेंस है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डबल डिजिट में कारोबार होने की उम्मीद है. 1QFY25E पॉजिटिव होने का गाइडेंस दिया गया है.
मांग में सुधार की धारणा भी अहम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके चलते Marico के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. इसके अलावा, एक और कारण भी है, जिससे बस Marico में ही नहीं, दूसरे FMCG Stocks भी उछाल पर हैं. दरअसल, कंजम्पशन के लेवल पर ग्रामीण मांग में सुधार दिख रहा है. कम होती महंगाई भी मांग और बिक्री में सुधार के संकेत दे रही है. साथ ही अच्छे मॉनसून के चलते मांग में सुधार की उम्मीद दिखाई दे रही है. इसके चलते FMCG स्टॉक्स में बढ़िया तेजी आ रही है.
04:19 PM IST