FMCG Stocks ने बाजार की गिरावट को कैसे दिखा दिया ठेंगा? क्या है तेजी की वजह और किन शेयरों पर रखें नजर, जानें
FMCG अकेला एक सेक्टर था जोकि पूरी गिरावट में भी तना खड़ा रहा और बाजार में जो इंट्राडे में 8-8 पर्सेंट की गिरावट आई, उसका इसपर कोई असर नहीं दिखा. बुधवार को भी ये सेक्टर आउटपरफॉर्म करता रहा.
FMCG Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. लेकिन एक सेक्टर जोकि चर्चा में रहा वो था FMCG सेक्टर. एक अकेला यही सेक्टर था जोकि पूरी गिरावट में भी तना खड़ा रहा और बाजार में जो इंट्राडे में 8-8 पर्सेंट की गिरावट आई, उसका इसपर कोई असर नहीं दिखा. बुधवार को भी ये सेक्टर आउटपरफॉर्म करता रहा. दोपहर 3 बजे के आसपास निफ्टी FMCG इंडेक्स में 2200 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी. ऐसे में सवाल है कि ऐसा क्या फैक्टर है जो कि इस सेक्टर को पंख दे रहा है.
ग्रामीण मांग में सुधार से बनेगी बात
दरअसल, सबसे बड़ा जो कारण है वो है ग्रामीण मांग में अच्छी सुधार की उम्मीद है. FMCG सेक्टर के लिए मार्केट आउटलुक बेहतरीन है. वैसे भी ये धारणा आम है कि उपभोग से जुड़ी कंपनियां हमेशा डिमांड में रहती है, फंडामेंटल्स कभी गलत नहीं होते. ऊपर से ग्रामीण मांग में सुधार के चलते इस सेक्टर के लिए अच्छे मौके हैं. लोकसभा चुनावों के बाद FMCG और Auto ऐसे सेक्टर हैं, जहां सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. चुनावों के बाद ग्रामीण इलाकों में फोकस बढ़ने की उम्मीद है. इससे FMCG और Auto स्टॉक को सबसे बड़ा फायदा होगा. साथ ही माइक्रोफाइनेंस कंपनियां फोकस में रहेंगी. ग्रामीण इलाकों में फोकस के चलते Escorts, Eicher Motors, M&M जैसी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों को भी फायदा मिलेगा.
ग्रामीण इलाकों में किसका कितना एक्सपोज़र?
FMCG Company |
TRENDING NOWTATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेटमजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंगभारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजीसिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न% Revenue |
Dabur |
45 to 50% |
HUL |
40% |
Emami |
45 to 50% |
Nestle |
20 to 25% |
Marico |
30% |
Jyothy Labs |
40% |
Berger Paints |
70% |
मॉनसून सीजन भी देगा मौके
ग्रामीण मांग के अलावा एक और कारण है, जिससे कि FMCG कंपनियां बेहतर परफॉर्म करेंगी. दरअसल, भारत में इस साल सामान्य से बेहतर मॉनसून रहने के अनु्मान हैं. भारतीय मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून सीजन में सामान्य बेहतर से बारिश की उम्मीद है. केरल में मॉनसून अनुमान से दो दिन पहले पहुंचा भी है. ऐसे में इससे भी कृषि और उपभोग क्षेत्र के लिए अच्छा सीजन हो सकता है. इसका फायदा FMCG कंपनियों को मिलेगा.
आज FMCG शेयरों में कितनी तेजी दर्ज हुई?
अगर बुधवार के कारोबार पर देखें तो FMCG इंडेक्स 4.34% की तेजी के साथ बंद हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी Radico, Macdowell, Balrampur Chini, Marico, VBL, Colgate Palmolive, Godrej Consumer में दर्ज हुई. Radico में 8.90% Mcdowell में 7.23% Balrampur Chini में 7.03% Marico में 5.86% की तेजी आई.
04:31 PM IST