Fertiliser Stocks to BUY: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और आज बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे आ चुका है. हालांकि, मिडकैप्स की तेजी आज भी जारी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने पहली बार 57000 का आंकड़ा पार किया है. इस उठापटक वाले बाजार में JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने बजट से पहले शॉर्ट टर्म के लिए Rashtriya Chemicals Fertilisers और लॉन्ग टर्म के लिए Fine Organics  को चुना है.

Fine Organics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fine Organics का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में मामूली तेजी के साथ 5330 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह स्टॉक स्पेशिएलिटी केमिकल स्पेस से है. 2018-22 के बीच इस शेयर में तगड़ा बुल रन देखा गया था. उसके बाद से इस स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. हाल ही में इसने 5200 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है. इमीडिएट आधार पर 5100 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है और 4900 रुपए की रेंज में बेस बना हुआ है. अगले 6-12 महीने के लिहाज से 5800 रुपए का पहला और 6200 रुपए का दूसरा टारगेट है. 4850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

RCF Share Price Target

बजट और मानसून से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर फोकस में है. एक्सपर्ट ने RCF यानी राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर को शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर चुना है.  यह शेयर 200-205 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 21 जून को शेयर ने 228 रुपए का लाइफ हाई बनाया. वहां से थोड़ा करेक्शन आया है. एकबार फिर यहां वॉल्यूम के साथ तेजी देखी जा रही है. 192 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 215 रुपए का पहला और 225 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)