Paytm बना एक्सपर्ट का Diwali Pick, 65% का मिलेगा रॉकेट रिटर्न
दिवाली के मौके पर एक्सपर्ट ने Paytm में खरीद की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगली दिवाली तक यह स्टॉक आपका पोर्टफोलियो चमका सकता है.
दिवाली का शुभ मौका है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए Paytm को दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर चुना है. यह शेयर फिलहाल 750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस कंपनी को लेकर लगातार गुड न्यूज आ रही है. कंपनी की समस्याएं लगातार घट रही हैं. ऐसे में यह स्टॉक फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. 10.27 लाख रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है.
अगली दिवाली तक Paytm में करें निवेश
विकास सेठी ने Paytm शेयर को लेकर कहा कि अगले 12 महीने यानी अगली दिवाली तक का कंजर्वेटिव टारगेट 1250 रुपए का बनता है. संभव है कि यह उससे आगे भी निकल जाए. यह देश का सबसे बड़ा पेमेंट सर्विस एग्रीगेटर है. 33 करोड़ से अधिक क्लाइंट हैं और 2 करोड़ से अधिक मर्चेंट इस प्लैटफॉर्म से जुड़े हुए हैं.
Q2 में Paytm का प्रदर्शन शानदार रहा है
हाल ही में Q2 रिजल्ट आया है जो अच्छा रहा है. कंज्यूमर लोन और मर्चेंट लोन सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैनेजमेंट ने बताया कि UPI के नए कस्टमर्स जोड़ने को लेकर NPCI ने बैन हटा दिया है. RBI का बैन अभी भी जारी है और बहुत जल्द यह भी हट जाने की उम्मीद है. कंपनी ने ऑनलाइन टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को बेच दिया है जिससे बैलेंसशीट दुरुस्त हुआ है.
Paytm Share Price Target
एक्सपर्ट का मानना है कि अगली 2-3 तिमाही में यह नेट आधार पर प्रॉफिटेबल हो जाएगी. अगली दिवाली का टारगेट 1250 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 65% ज्यादा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं. मार्केट गुरु ने कोई टारगेट नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कहा कि यह टर्न-अराउंड स्टोरी है. अगर आप हाई रिस्क टेकर्स हैं तो पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सा इसे दे सकते हैं. अगले 1-2 सालों में यह आपके लिए बड़ा रिटर्न बना सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)