शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी के कारण आज सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में सेंसेक्स 65832 और निफ्टी 19512 अंकों तक पहुंचा. FII ने कैश मार्केट में 2641 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने 2351 करोड़ रुपए की बिकवाली की.  रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स से बाजार को मजबूती मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही.

अगले हफ्ते से होगी Q1 रिजल्ट की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि अगले हफ्ते TCS वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी करेगा. इसके साथ ही रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. 25-26 जुलाई को FOMC की बैठक के फैसलों पर दुनियाभर के बाजार की निगाह होगी. गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी. 19100 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट होगा.

SBI positional target

एक्सपर्ट ने कहा कि 8-10 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेड में निवेशक SBI पर भरोसा कर सकते हैं. State Bank का शेयर 593 रुपए के स्तर पर है. इमीडिएट टारगेट 613 रुपए और 582 रुपए पर स्टॉपलॉस रखें. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर स्टेट बैंक में 3 महीने के लिए भी निवेश करते हैं तो अच्छी मजबूती दिख सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें