पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह PSU Bank, अगले कुछ दिनों में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
निफ्टी में 19200 के स्तर तक करेक्शन संभव है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए एक PSU Bank और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक Maharatna Company को चुना है. ये स्टॉक्स 40 फीसदी तक बंपर रिटर्न दे सकते हैं.
बीते हफ्ते सेंसेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 65322 अंकों पर और निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19428 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में साप्ताहिक आधार पर 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.6 फीसदी की तेजी रही. ओवरऑल बाजार पर दबाव रहा, लेकिन FII ने नेट आधार पर 5295 करोड़ रुपए और DII ने 2224 करोड़ रुपए की खरीदारी की. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार पर दबाव दिख रहा है. निफ्टी ने 19500 के नीचे क्लोजिंग दिया जो अच्छा स्तर नहीं है.
निफ्टी में 19200 तक करेक्शन संभव
मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने बाजार के आउटलुक को लेकर कहा कि भारत का बाजार इस समय ग्लोबल मार्केट के नक्शे-कदम पर चल रहा है. अगर विदेशी बाजार में तेजी आएगी तो इस स्तर से बाजार रिबाउंड करेगा. अगर गिरावट आती है तो निफ्टी में 19200 के स्तर तक करेक्शन संभव है. तेजी की स्थिति में 19680 का स्तर महत्वपूर्ण है. अगर बाजार इस स्तर को तोड़ता है तो निफ्टी 19900 तक का स्तर दिखा सकता है.
PNB Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक को चुना है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 62.55 रुपए (PNB Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 70 रुपए के स्तर पर पहला और 75 रुपए के स्तर पर दूसरा टारगेट दिया है. 59 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 20 फीसदी तक ज्यादा है.
NTPC Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एनटीपीसी को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 213 रुपए (NTPC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि यह सेक्टर अच्छा कर रहा है. अगर इस स्टॉक में थोड़ा और करेक्शन आता है तो 208-210 रुपए के रेंज में खरीदारी की जा सकती है. लॉन्ग टर्म में इसका पहला टारगेट 275 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपए का है. सही लेवल पर खरीदने पर यह स्टॉक 40-45 फीसदी तक बंपर रिटन देने की क्षमता रखता है. बता दें कि एक महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी और तीन महीने में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. बता दें कि यह एक महारत्न कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें