45, 75 और 150 रुपए के इन तीन Midcap Stocks को एक्सपर्ट ने चुना, 45% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
एक्सपर्ट ने Midcap Stocks कैटिगरी में आज अग्रेसिव निवेशकों के लिए TRIL, Izmo और Electrosteel Castings को चुना है. इनमें 45 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.
Midcap Stocks to BUY: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी और सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में करीब 650 अंकों का उछाल दर्ज किया गया और यह 62500 के पार बंद हुआ. निफ्टी 18500 के ठीक नीचे बंद हुआ है. इस तेजी के बाजार में ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप के तीन स्टॉक्स को 3-12 महीने के आधार पर अग्रेसिव निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट के पसंदीदा स्टॉक्स कौन से हैं और इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Electrosteel Castings target price
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए मिडकैप कंपनी Electrosteel Castings को निवेशकों के लिए चुना है. दस साल के कंसोलिडेशन के बाद यह स्टॉक बड़े ब्रेकआउट के लिए तैयार हुआ है. आज यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 46 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. 65 रुपए का टारगेट और 40 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 41 फीसदी से ज्यादा है. निवेश 6-9 महीने के लिए करना है.
Izmo target price
पोजिशनल स्टॉक के रूप में एक्सपर्ट ने Izmo को चुना है. आज यह स्टॉक 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 150 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त है और व्यापार का ग्रोथ भी अच्छा है. कंपनी का प्रॉफिट CAGR ग्रोथ 35 फीसदी के करीब है. एक्सपर्ट ने इसके लिए 200 रुपए का पहला और 220 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. 132 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 45 फीसदी से ज्यादा है. 3-6 महीने के लिए निवेश करना है.
TRIL target price
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक्स Transformers and Rectifiers को चुना है. TRIL का शेयर आज 78 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कैपिटल गुड्स सेगमेंट में इस समय शानदार तेजी देखी जा रही है. यह शेयर एक फ्रेश ब्रेकआउट के लिए तैयार है. 75 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें और अगले 1-3 महीने का टारगेट 92 से 95 रुपए का दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें