वोलाटाइल मार्केट में इन 2 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल फिर बनाएं पोजिशन
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने CIE Automotive और VPRPL को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इन दो स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 71798 और निफ्टी 28 अंकों के उछाल के साथ 21647 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में इस समय वोलाटिलिटी जबरदस्त है. गुरुवार को ही सेंसेक्स इंट्राडे में 71999 के उच्चतम स्तर और 71543 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा था. इस वोलाटाइल मार्केट में सेठी फिनमार्ट के विकास सेटी ने कैश मार्केट के 2 स्टॉक्स VPRPL और CIE Automotive को मुनाफे के लिए चुना है.
CIE Automotive Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो एंशिलियरी स्टॉक CIE Automotive है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 489.5 रुपए पर बंद हुआ. 480 रुपए का स्टॉपलॉस और 520 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. इसकी क्लाइंट लिस्ट में मारुती सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्र, अशोक लीलैंड और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनिया हैं. वाइब्रेंट गुजरात समिट में कई ऑटो कंपनियों ने बड़े निवेश का ऐलान किया है. इसका फायदा इस स्टॉक को होगा. एक हफ्ते और एक महीने में यह स्टॉक फ्लैट रहा है. इसका ऑल टाइम हाई 580 रुपए है जो इसका 52 वीक हाई भी है.
VPRPL Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगालिया VPRPL Ltd है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 217 रुपए पर बंद हुआ. 210 रुपए का शॉर्ट टर्म स्टॉपलॉस और 230 रुपए का टारगेट होगा. राजस्थान आधारित यह इन्फ्रा कंपनी वाटर सप्लाई और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स करती है. अब रेलवे और रोड के भी प्रोजेक्ट करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. फंडामेंटल अच्छे हैं. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने आधा फीसदी का निगेटिव रिटर्न और एक महीने में 3.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. 242 रुपए का स्तर इसका 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)