शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 800 अंक फिसल कर 66800 और निफ्टी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19901 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 3111 करोड़ रुपए और DII ने 573 करोड़ रुपए की बिकवाली की. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि यह करेक्शन बाजार में हेल्दी है. अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में खरीदारी का यह मौका है.

Amara Raja Batteries

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म लिहाज से बैटरी बनाने वाली कंपनी Amara Raja Batteries को चुना है. यह शेयर 643 रुपए के स्तर पर है. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है. यह ग्रुप इंडस्ट्रियल बैटरी, बैटरी कंपोनेंट, ऑटो कंपोनेंट, पावर प्रोजेक्ट्स, फूड एंड ब्रेवरेज, हेल्थकेयर, डेटा सेंटर्स समेत कई तरह के बिजनेस में है. आने वाले समय में कंपनी की योजना लीथियम बैटरी प्लांट लगाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी घुसने की है.

Amara Raja Batteries के लिए टारगेट प्राइस

अगले 8-12 महीने का टारगेट 750 से लेकर 775 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 20 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 709 रुपए का है. एक महीने में इस शेयर में ढ़ाई फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 1.4 फीसदी की तेजी है. इस साल अब तक करीब 13 फीसदी उछला है. ऐसे में यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर लॉन्ग टर्म के लिए मिल रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें