2-3 दिन में ये शेयर देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, ब्रोकरेज को बेहद पसंद; 200% डिविडेंड भी दे रहा
शेयर बाजार में बंपर कमाई के लिए दमदार शेयरों को पिक करना चाहिए. इसमें बाजार के जानकार मदद करते हैं. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2 से 3 दिन के लिए एक टेक्निकल पिक बताया है.
शेयर बाजार में बंपर कमाई के लिए दमदार शेयरों को पिक करना चाहिए. इसमें बाजार के जानकार मदद करते हैं. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2 से 3 दिन के लिए एक टेक्निकल पिक बताया है. शेयर का नाम एक्साइड इंडस्ट्रीज है. शेयर पर खरीदारी की राय है. बता दें कि शेयर चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 200% के धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कुल मिलाकर निवेशकों को फायदा ही फायदा होने वाला है.
शॉर्ट टर्म के लिए बेहतरीन शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर अगले 2-3 दिन में 220 रुपए का लेवल टच करेगा. शेयर पर 211 रुपए के लेवल पर खरीदारी की सलाह है. यानी शॉर्ट में शेयर तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बता दें कि एक्साइड इंस्ट्रीज का शेयर बीते 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. सालभर में निवेशकों को 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
दे रहा है 200% डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी शेयर पर 200 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. हालांकि, डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलना बाकी है. बता दें कि 76वां AGM 8 अगस्त, 2023 को होना है. इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों को डिविडेंड रकम मिलेगी.
EXIDE के अनुमान से कमजोर नतीजे
बैट्री बनाने वाली इस कंपनी ने मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए. जनवरी से मार्च के दौरान स्टैंडअलोन मुनाफा 208 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 4120 करोड़ रुपए रहा था. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Q4 FY22 में कंपनी का एकमुश्त मुनाफा 4693 करोड़ रुपए रहा. कंपनी की सालाना आधार पर स्टैंडअलोन आय 3409 करोड़ रुपए से बढ़कर 3540 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)