Exclusive: इन 3 सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, अगले 5 महीनों में आएगा OFS
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस वित्तीय साल के अंत तक कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और RITES (Rail India Technical and Economic Service) का ऑफर फॉर सेल लाया जा सकता है. अभी इसके लिए रेगुलेटर्स से मंजूरी लेना बाकी है.
PSUs Disvestment: सरकार मार्च, 2023 तक तीन बड़ी सरकारी कंपनियों में अपने शेयर बेचेगी. इन कंपनियों का OFS (offer for sale) लाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस वित्तीय साल के अंत तक कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और RITES (Rail India Technical and Economic Service) का ऑफर फॉर सेल लाया जा सकता है. अभी इसके लिए रेगुलेटर्स से मंजूरी लेना बाकी है.
18,000-20,000 करोड़ की पूंजी जुटाने की तैयारी
सरकार ने इस साल सरकारी कंपनियों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, अभी इसमें से कुछ 24,000 करोड़ तक जुटाया जा चुका है, बाकी इन तीन-चार कंपनियों के ऑफर फॉर सेल से 18,000 से लेकर 20,000 रुपये तक जुटाया जा सकता है.
कोल इंडिया के OFS में 3% शेयर बेचेगी, इससे 5,000 करोड़ जुटाया जा सकता है. हिंदुस्तान जिंक में 8% की हिस्सेदारी बेचकर 10,000 करोड़ जुटाने की तैयारी है. वहीं, RITES में 10% हिस्सेदारी के बदले 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है
✨#ZBizExclusive | 3 PSUs का आएगा OFS
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2022
🔸मार्च 2023 से पहले कम से कम 4 PSUs का OFS संभव
🔸कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, RITES का OFS आएगा
🔸4 PSUs के OFS से ₹18000-20000 करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना
जानिए पूरी डिटेल्स स्वाति खंडेलवाल से@SwatiKJain @AnilSinghvi_ #CoalIndia pic.twitter.com/RmCVG8mmbv
क्या है मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business के एक्जीक्यूटिव एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस OFS पर कहा कि मार्केट लाइफटाइम हाइक पर है, मार्केट में लिक्विडिटी है तो सरकार अब नहीं बेचेगी तो कब बेचेगी.
"कोल इंडिया का वक्त हो गया है"
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया को लेकर सभी लोग काफी बुलिश हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कोल इंडिया का वक्त हो गया है. बुधवार को ग्लोबली कोल स्टॉक 8-10% टूटे हैं, दूसरी बात सितंबर के मुकाबले जो कोयले के दाम हैं, वो कम से कम 35% गिरे हैं. सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं, ज्यादा से ज्यादा एक और तिमाही के नतीजे आ सकते हैं, लेकिन उसके आगे नहीं आएंगे. कोल इंडिया पीक आउट कर चुका है. अगर किसी ने कोल इंडिया खरीदे हैं, तो उसे प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:44 PM IST