Dolly Khanna ने इस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर खेला दांव, खरीदे 8.13 लाख शेयर, 2 साल में डबल कर चुका है पैसा
Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक ने सितंबर 2022 तिमाही में मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इंफ्रा के शेयर खरीदे हैं.पिछले 2 साल में शेयर ने 110% तक रिटर्न दिया है.
Dolly Khanna Portfolio: देश के दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दांव लगाया है. उन्होंने मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (J Kumar Infraprojects Ltd) में 1.08% हिस्सेदारी खरीदी है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, यह शेयर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में अप्रैल-जून तिमाही में नहीं था लेकिन सितंबर 2022 तिमाही में उन्होंने इस शेयर में स्टेक खरीदे. स शेयर के रिटर्न की बात करें तो 2 साल में जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर चुका है.
जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स में खरीदी हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स ((J Kumar Infraprojects) में 8,13,976 शेयर या 1.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स मुंबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. जे कुमार इंफ्रा के शेयर 2022 में अब तक 38% से ज्यादा चढ़ा है, जबकि इंफ्रा स्टॉक एक साल में 40% से ज्यादा बढ़ा है.
डॉली खन्ना ने सितंबर 2022 में टेक्सटाइल्स कंपनी दीपक स्पिनर्स लिमिटेड (Deepak Spinners Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्ना ने इस कंपनी के 3000 नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.21% हो गई. इसके अलावा, उन्होंने ऑटो पार्ट्स टैलब्रोस ऑटोमेटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड के 1,50,215 इक्विटी शेयर खरीदे. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.22% हिस्सेदारी हो गई.
Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में 25 शेयर
सितंबर 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 25 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 499.7 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)