Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) ने बीते एक साल में निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. यह मल्टीबैगर स्‍टॉक एक साल में करीब 125 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर में करीब 48 फीसदी का उछाल आया है. डॉली खन्‍ना ने अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही (Q3FY23) के दौरान टिना रबर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में हिस्‍सेदारी घटाई है.

Dolly Khanna ने Q3FY23 में कम की हिस्‍सेदारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर मौजूद दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना ने टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्‍सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ाकर 1.62 फीसदी (1,38,424 इक्विटी शेयर) कर ली है. इससे पहले, सितंबर 2022 तिमाही में इस कंपनी में होल्डिंग 1.67 फीसदी (1,43,303 शेयर) थी. इस तरह, उन्‍होंने पिछली तिमाही में 4879 इक्विटी शेयर बेचे हैं. टिन्‍ना रबर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. वहीं, पांच साल का रिटर्न 700 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

1 साल में 1 लाख के बन गए 2.25 लाख

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर का बीते एक साल की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों को 125 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. यानी, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर में 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो आज उसकी वैल्‍यू करीब 2.25 लाख रुपये से ज्‍यादा है. इस दौरान शेयर का भाव 202 रुपये (6 जनवरी 2022) से बढ़कर 455 रुपये तक (5 जनवरी 2023) पहुंच गया. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) की टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में होल्डिंग की वैल्‍यू 6.3 करोड़ रुपये है.

Dolly Khanna Portfolio में 21 शेयर

डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 21 शेयर हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, लेटेस्‍ट कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के मुताबिक फिलहाल उनके पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 395 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें