Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने सितंबर 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में अपैरल सेक्‍टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) को एक बार हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्‍ना ने मोंटे कार्लो फैशंस में जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान 0.7 फीसदी नई हिस्‍सेदारी खरीदी है. यह शेयर डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2021 तिमाही में था, लेकिन मार्च 2022 तिमाही में उन्‍होंने इस शेयर में स्‍टेक बेच दिया था. इसके बाद फिर जून 2022 तिमाही में उन्‍होंने इस स्‍टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. इस शेयर के रिटर्न की बात करें, तो बीते 2 साल में मोंटे कार्लो फैशंस का शेयर निवेशकों का पैसा तिगुना हो चुका है. यानी, निवेशकों को 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है.

डॉली खन्‍ना ने मोंटे कार्लो में खरीदे 1.46 लाख शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध सितंबर 2022 (Q2FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने मोंटे कार्लो फैशंस में 0.71 फीसदी (1,46,324 इक्विटी शेयर) नई हिस्‍सेदारी खरीदी है. उनकी सितंबर तिमाही में कुल होल्डिंग बढ़कर 2.49 फीसदी (5,15,356 इक्विटी शेयर) हो गई. इससे पहले, जून 2022 तिमाही में इस अपैरल स्‍टॉक में डॉली खन्‍ना की होल्डिंग 1.78 फीसदी (3,69,032 इक्विटी शेयर) थी.

मोंटे कार्लो का स्‍टॉक बीते 2 साल में 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. NSE पर 30 अक्‍टूबर 2020 को स्‍टॉक का भाव 177.25 रुपये पर था. 4 नवंबर 2022 को शेयर 732 रुपये पर रहा. इस तरह, निवेशकों केा बीते दो साल में 314 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. इस साल अब तक स्‍टॉक में करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

Dolly Khanna Portfolio में 23 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 23 शेयर हैं. सितंबर 2022 तिमाही के दौरान उन्‍होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्‍टेक बढ़ाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ फिलहाल 439.1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें