DII PICK: दिवाली में दमदार रिटर्न वाले 2 शानदार शेयर, 1 साल में मिल सकता है 47% तक का तगड़ा रिटर्न
Stocks to Buy: ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 2 स्टॉक्स फेडरल बैंक और अरविंद फैशन में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 47 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आईटी, ऑटो, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा का उछाल आया. वहीं निफ्टी 17500 के पार निकल गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. दिवाली सीजन में पोर्टफोलियो में कुछ दमदार शेयर शामिल करने का अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 2 स्टॉक्स फेडरल बैंक और अरविंद फैशन में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 47 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक (DII stocks) में प्राइवेट बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) और अरविंद फैशन (ARVIND FASHIONS) को चुना है. फेडरल बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. वहीं, अरविंद फैशन की बिजनेस ग्रोथ दमदार रही है.
क्यों खरीदें Federal Bank?
सेडानी का कहना है कि फेडरल बैंक की री-रेटिंग हो रही है और कंपनी रॉकेट की तरह फेडरल बैंक परफॉर्म कर सकता है. सेडानी ने इसे 'रीरेटिंग रॉकेट' शेयर कहा है. फेडरल बैंक पर पहला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 170 रुपये का होगा. छोटे मिडकैप केरल बेस्ड फेडरल बैंक के 1300 के करीब ब्रांच नेटवर्क हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट ग्रोथ 50 फीसदी रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
NII में 19 फीसदी का इजाफा, नेट इंटरनेस्ट मार्जिन्स (NIM) पिछली तिमाही के मुकाबले 3.3 फीसदी बढ़ा है. नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स में गिरावट आई है. लोन ग्रोथ 19 फीसदी है और आने वाले समय में भी लोन ग्रोथ दमदार रह सकती है.17 अक्टूबर 2022 को शेयर 131 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, भाव में 30 फीसदी तक का दमदार रिटर्न देखने को मिल सकता है.
क्यों खरीदें Arvind Fashions?
सेडानी ने कहा कि अरविंद फैशंस को 'मल्टीशॉट' शेयर कहा है. फैशन की दुनिया की दमदार कंपनी है. इस दिवाली इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. इसमें 453 का टारगेट है. अरविंद फैशन में एक से बढ़कर एक ब्रांड हैं. पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 170 फीसदी उछला है. रिटेल चैनल में 50 फीसदी की ग्रोथ, ऑनलाइन चैनल में 25 फीसदी की ग्रोथ है. वहीं, इस साल करीब 200 स्टोर बढ़ाने की योजना है. बिजनेस में 12-18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 17 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 309 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव स्टॉक में 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #Investment pic.twitter.com/5meVOQdOJk
01:02 PM IST