700% डिविडेंड दे रहे FMCG Stock में खरीद की सलाह, जानें रिकॉर्ड डेट और ब्रोकरेज का अग्रेसिव टारगेट
Dividend Stocks to BUY: दिसंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया ने 700 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. ब्रोकरेज ने रिजल्ट के बाद खरीद की सलाह दी है और 22 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है.
Dividend Stocks to BUY: एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अपने टारगेट प्राइस को भी रिवाइज किया है. शेयर होल्डर्स के लिए कंपनी ने 700 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 2500 रुपए (Nestle India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Nestle India Share Price Target
Nuvama ने नेस्ले इंडिया के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2915 रुपए से बढ़ाकर 3010 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने का कि रेवेन्यू और EBITDA का सालाना ग्रोथ 8.1%/12.5% रहा जो उम्मीद के मुताबिक रहा. डोमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8.9% बढ़ा. बेवरेज एंड मिल्क सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी रहा. कंपनी एक्सपैंशन कर रही है और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है. ऐसे में खरीद की सलाह है. यह ब्रोकरेज का टॉप पिक रहा है.
Nestle India Q3 Results
कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 656 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. सालभर पहले की समान तिमाही में 628 करोड़ रुपए था. कुल आय भी बढ़कर 4600 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4257 करोड़ रुपए था. नेस्ले बिजनेस सर्विसेज (NBS) डिविजन पैरेंट कंपनी को 79.8 करोड़ रुपए में बेचेगी. दिसंबर तिमाही में एकमुश्त घाटा 107 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 987 करोड़ रुपए से बढ़कर 1109 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी 23.2 फीसदी से बढ़कर 24.1 फीसदी हो गया.
Nestle India Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकार के मुताबिक, Nestle India ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 700 फीसदी यानी प्रति शेयर 7 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह FY24 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड है. 5 मार्च तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी (Nestle India Dividend Record Date) निश्चित किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:08 PM IST