Stocks to Buy: 105% डिविडेंड के बाद स्टॉक से बनेगा 25% का तगड़ा रिटर्न! इस फाइनेंशियल स्टॉक पर BUY की है सलाह
Dividend Stocks: नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने CAMS के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 से कंपनी के नॉन-MF बिजनेस में तेजी देखने को मिलेगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार में कई कंपनियों ने अपने दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजों में अच्छी कमाई के दम पर डिविडेंड का एलान किया है. इनमें से एक कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की CAMS (कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड) है. CAMS ने 7 फरवरी को अपने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इसमें कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने CAMS के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 से कंपनी के नॉन-MF बिजनेस में तेजी देखने को मिलेगी.
CAMS: 25% मिलेगा रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने CAMS के स्टॉक पर BUY की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर 2800 का टारगेट रखा है. 9 फरवरी 2022 को शेयर का भाव 2,244 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे करीब 25 फीसदी का उछाल शेयर में देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में शेयर में करीब 14 फीसदी की गिरावट रही है. इस साल अब तक का रिटर्न करीब 2 फीसदी के आसपास रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दिसंबर 2022 तिमाही में CAMS का नेट प्रॉफिट 73.6 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट है और हमारे अनुमान से 10 फीसदी कम है. नॉन-MF बिजनेस का शेयर स्थिर बना हुआ है. 1QFY24 से इसमें इजाफा होने की उम्मीद है. नॉन-MF बिजनेस शेयर के रेवेन्यू में अकाउंट एग्रीगेटर, AIF/PMS RTA और इंश्योरेंस रिपॉजिटरी ग्रोथ दे सकते हैं. स्टॉक को लेकर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं है लेकिन टारेट प्राइस 2800 किया है.
CAMS डिविडेंड की कब है रिकॉर्ड डेट
CAMS ने 7 फरवरी को तिमाही नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को 10.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्सडेट और डिकॉर्ड डेट 15 फरवरी, 2023 है. जबकि डिविडेंड की वास्तविक पेमेंट डेट 9 मार्च, 2023 है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST