Dividend Stocks to Buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के दम पर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मंगलवार (21 फरवरी) को बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कंजप्‍शन सेक्‍टर के मल्‍टीबैगर शेयर ITC पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमेन सैश (Goldman Sachs) ने खरीदारी की सलाह बरकारार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍युएशन 15 साल के औसत पर है. आगे बेहतर ग्रोथ की उम्‍मीद है. ITC ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 600 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITC: 17% रिटर्न की उम्‍मीद

गोल्‍डमेन सैश ने ITC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 450 का रखा है. 20 फरवरी का शेयर का भाव 384 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में इस कंजम्‍प्‍शन स्‍टॉक में निवेशकों को 76 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वैल्‍युएशन 15 साल के एवरेज के साथ अनुमान के मुताबिक है. FMCG बिजनेस में बढ़ोतरी और कैपिटल एलोकेशन बेहतर होने के बावजूद वैल्‍युएशन डिस्‍काउंट पर है. भारत के FMCG सेगमेंट में लॉन्‍ग टर्म एवरेज से नीचे है. सिगरेट DCF वैल्‍यु में आगे तेजी की उम्‍मीद है. 

बता दें, ITC निवेशकों के लिए बीते 3 साल में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. 28 फरवरी 2020 को शेयर का भाव 197.55 पर था. इस तरह इस टाइम फ्रेम में निवेशकों को करीब 95 फीसदी का रिटर्न मिला. यानी, निवेशकों का पैसा करीब-करीब डबल हो गया.

ITC: 600% का दे रहा डिविडेंड

ITC ने निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यु 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 600 फीसदी का डिविडेंड मिल रहा है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी थी. वहीं, वास्‍तविक पेमेंट डेट 5 मार्च 2023 है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें