Dividend Stocks to buy: एनर्जी सेक्‍टर के स्‍टॉक गुजरात गैस (Gujarat Gas) में गुरुवार (11 मई) को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली. गुजरात गैस ने हाल में अपने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. चौथी तिमाही (Q4FY23) के दौरान कंपनी का मुनाफा और इनकम में गिरावट रही.  नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने गुजरात गैस के शेयर पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की. ब्रोरकेज का मानना है कि LNG की कम कीमतों से वॉल्‍यूम में रिकवरी देखने को मिली. बीते 5 साल में यह शेयर करीब 200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Gujarat Gas: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने गुजरात गैस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 564 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्रियल गैस वॉल्‍यूम सरप्राइस करने वाला रहा है.वॉल्‍यूम पर गाइडेंस ज्‍यादा था और क्‍वालिटी चौंकाने वाली रही. 

मैक्‍वायरी ने गुजरात गैस पर 'न्‍यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोअर LNG कीमतों से वॉल्‍यूम रिकवरी देखने को मिली. वॉल्‍यूम्‍स अनुमान से बेहतर रहे.

CLSA ने गुजरात गैस पर बिकवाली की राय दी है. टारगेट 420 से बढ़ाकर 450 किया है. जेफरीज ने एनर्जी स्‍टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 425 से घटाकर 420 किया है. जेफरीज का कहना है कि Ebitda सालाना आधार पर 20 फीसदी घटा है. Gujarat Gas का शेयर 10 मई 2023 को 463 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न करीब 191 फीसदी है. 11 मई के कारोबार में स्‍टॉक में करीब 6 फीसदी की तेजी शुरुआती 3 घंंटे के कारोबार में देखने को मिली.  

Gujarat Gas: कैसे रहे Q4 नतीजे

सिटी गैस डिस्ट्रिब्‍यूटर गुजरात गैस का चौथी तिमाही (Q4FY23) में नेट प्रॉफिट 16 फीसदी घटकर 369 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 444 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू 14 फीसदी घटकर 4,073.82 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4,773.37 करोड़ रुपये था. कंपनी बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 6.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 332.5 फीसदी प्रति शेयर की कमाई होगी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें