Dividend Stock UPL Share: फर्टिलाइजर एंड एग्रोकेमिकल्‍स सेक्‍टर के स्‍टॉक UPL लि‍मिटेड के शेयर में मंगलवार (9 मई) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली. कंपनी के हाल में अपनी चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा गिरा है, जबकि रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी हुई है. मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस यूपीएल के शेयर पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्‍स को लेकर रिस्‍क है लेकिन वैल्‍युएशन कम्‍फर्ट लेवल पर है. कंपनी ने शेयरधारकों को 500 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

UPL: क्‍या है टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने UPL के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 966 रुपये रखा है. 8 मई 2023 को शेयर का भाव 715 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 35 फीसदी से ज्‍यादा उछल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने UPL पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 905 से बढ़ाकर 925 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. जेफरीज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट इसकी बड़ी वजह रही. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, UPL के Q4FY23 तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे हैं. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान EBITDA में 16 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 42 फीसदी (YoY) की गिरावट आई है. टॉप-लाइन ग्रोथ 4 फीसदी रही है. ग्रॉस मार्जिन 9 फीसदी गिरकर 40.7 फीसदी पर आ गया. हाई-कास्‍ट इन्‍वेंटरी और उम्‍मीदों से विपरीत प्रोडक्‍ट मिक्‍स का असर मार्जिन्‍स पर देखा गया. इसके चलते FY24 में 8-12 फीसदी के EBITDA ग्रोथ का अनुमान पर असर पड़ सकता है.

ब्रोकरेज ने FY24/25E के लिए EPS में 22/8% की कटौती की है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग रिस्‍क रह सकता है. बैलेंस शीट में सस्‍टेनेबल सुधार आ सकता है. हालांकि सस्‍ती वैल्‍युएशन से डाउनसाइड रिस्‍क कम है.

UPL: कैसे रहे Q4 नतीजे 

UPL का चौथी तिमाही (Q4FY23) में नेट प्रॉफिट करीब 43 फीसदी गिरकर 792 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1379 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी का रेवेन्‍यू 4 फीसदी बढ़कर 16,569 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA  16 फीसदी रिगरक 3033 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले यह 3591 करोड़ रुपये था. कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 500 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 53,406.78 करोड़ रुपये रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें