Dividend Stocks: हाउसहोल्ड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स ने बुधवार को रिजल्ट जारी किया. चौथी तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 300% के दूसरे डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस करीब 24 फीसदी ज्यादा है. इस समय ज्योति लैब का शेयर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 195 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

Jyothy Labs target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस स्टॉक में BUY की सलाह बरकरार रखा. टारगेट प्राइस भी 240 रुपए पर बरकरार रखा गया है. यह बुधवार के क्लोजिंग के मुकाबले करीब 24 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 223 रुपए और न्यूनतम स्तर 142 रुपए है. इस स्टॉक में एक महीने में 3.35 फीसदी की तेजी और तीन महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 5 फीसदी का करेक्शन आया है. एक साल में 32 फीसदी और तीन साल में करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Jyothy Labs Q4 रिजल्ट

Q4 में ज्योति लैब्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 617 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 432bps बढ़कर 14.8 फीसदी रहा. प्रॉफिट 61 फीसदी बढ़कर 59.3 करोड़ रुपए रहा. क्रूड में गिरावट से कंपनी के मार्जिन में मजबूती आई. FY2023 के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू  13.2 फीसदी उछाल के साथ 2486 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल मार्जिन 12.7 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट 45 फीसदी उछाल के साथ 231 करोड़ रुपए रहा. कंपनी कर्ज मुक्त है और बुक्स ऑफ अकाउंट में कैश 283 करोड़ रुपए का है.

Jyothy Labs Dividend Details

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, ज्योति लैब्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 300 फीसदी यानी प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड (Jyothy Labs Dividend Details) का ऐलान किया है. 25 जुलाई को AGM की बैठक में अगर इसपर मुहर लगता है तो 27 जुलाई या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 2.50 रुपए का जारी किया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें