Dividend Stocks: स्‍टील सेक्‍टर की देश की प्रमुख सरकारी कंपनी स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. SAIL बोर्ड ने गुरुवार को बैठक में यह फैसला किया. PSU शेयर सेल (SAIL interim  Dividend) ने निवेशकों को  2022-23 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. बीते 2-3 साल में यह लॉर्ज कैप स्‍टॉक (Large Cap Stocks) निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते 3 साल में शेयर ने निवेशकों की वेल्‍थ डबल-ट्रिपल की है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है. शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों को शेयरों में निवेश पर रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) जैसे ऐलान होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं.

SAIL: रिकॉर्ड डेट, पेमेंट की तारीख 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍टील कंपनी SAIL ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 10 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. Steel Authority of India ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्‍स डेट और रिकॉर्ड डेट (Record Date) 24 मार्च 2023 है. वहीं, अंतरिम डिविडेंड के लिए वास्‍तविक पेमेंट (Actual Payment Date) की तारीख 15 अप्रैल 2023 है. 

SAIL: 3 साल में 200% गिरावट

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) के निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते 3 साल का रिटर्न देखें, तो सेल में निवेशकों को 226 फीसदी का रिटर्न मिला है. 20 मार्च 2020 को शेयर का भाव 26.70 रुपये पर था. 16 मार्च 2023 को शेयर 85.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक सेल के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा का निगेटिव रिटर्न है. जबकि बीते एक साल में शेयर करीब 13 फीसदी टूट चुका है. BSE पर स्‍टॉक ने 11 अप्रैल 2022 को 112.30 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. वहीं, 2 जून 2022 को शेयर ने 63.60 रुपये पर एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया है. सेल का मार्केट कैप 16 मार्च 2023 को करीब 35,246 करोड़ रुपये रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)