275% डिविडेंड देगी ये दिग्गज FMCG कंपनी, जानें अकाउंट में कब आएंगे पैसे; स्टॉक में दिखी तेजी
Dividend Stocks: नेस्ले की सोमवार (8 जुलाई) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 275 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी गई. इस ऐलान के बाद कंपनी के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिली.
Dividend Stocks: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. नेस्ले की सोमवार (8 जुलाई) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 275 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी गई. इस ऐलान के बाद कंपनी के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
Nestle: ₹2.75 प्रति शेयर डिविडेंड
Nestle India ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निवेशकों को 2.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 275 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2024 है. जबकि इसका भुगतान 6 अगस्त या उसके बाद किया जाएगा.
Nestle: स्टॉक में दिखी हलचल
नेस्ले इंडिया के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. डिविडेंड की खबर के ऐलान से स्टॉक में हलचल बढ़ गई. शेयर करीब 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में शेयर करीब 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. जबकि इस साल अब तक स्टॉक में 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,770.75 और लो 2,145.28 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)