Dividend Stocks:  RBI MPC मीटिंग के बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल समेत रियल्टी स्टॉक्स में जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है. इसके साथ ही शेयर बाजार में तेजी भी लौटी है. इसके साथ एक और खुशखबरी आई है. फाइनेंस सेक्टर का शेयर मूथुट फाइनेंस का अपने शेयरहोल्डर्स को 220 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड (Dividend Stocks) देने का ऐलान किया है. कंपनी का शेयर BSE पर करीब 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

मिलेगा 220% का तगड़ा डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर 22 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगा. बता दें कि कंपनी आज यानी 6 अप्रैल को मूथुट फाइनेंस के बोर्ड मीटिंग थी. इसमें डिविडेंड के लिए एक्स-डेट 18 अप्रैल, 2023 को फिक्स किया गया है. अगर आपके पास मुथूट फाइनेंस का शेयर है तो डिविडेंड की रकम आज से ठीक 30 दिन बाद या उससे पहले मिल जाएगा. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में ही 20 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी थी. 

लॉन्ग टर्म में शेयर ने किया है निराश

NSE पर Muthoot Finance का शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. बीते 5 कारोबारी सत्रों में शेयर ने 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने के अवधि में शेयर ने निराश किया है. क्योंकि शेयर करीब 4 फीसदी लुढ़क गया है. शेयर का प्रदर्शन सालभर की अवधि में और भी खराब है. 1 साल में मुथूट फाइनेंस का शेयर 26 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

खबर के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी

मुथूट फाइनेंस के शेयर का 52-वीक हाई 1384 रुपए है, जो कि पिछले साल 8 अप्रैल को बना था. जबकि शेयर 16 मार्च, 2023 को 52-वीक का निचला स्तर छुआ था.  10 रुपए के फैसवैल्यू वाले इस शेयर का मार्केट कैप 40,399.74 करोड़ रुपए है. NBFC सेक्टर का यह शेयर 5 अप्रैल को 989 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, शेयर में आज करीब 3 फीसदी की मजबूती है.

शेयर बाजार का हाल

RBI के फैसले से सेंसेक्स और निफ्टी में तेज रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 59800 और निफ्टी 17500 के पास ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की रिकवरी में बैंकिंग स्टॉक्स ने दम दिखाया है. SBI करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में सेंसेक्स 59,520 तक फिसल गया था. बता दें कि 3 दिनों की MPC मीटिंग में ब्याज दरों पर अहम फैसला आया. इसके तहत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.