Dividend Stocks: दोपहिया और तीन पहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. आज यह स्टॉक 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2550 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज की राय रिजल्ट के बाद मिक्स्ड है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1750 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 32 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रुपए रहा. नेट सेल्स 12.5 फीसदी मजबूती के साथ 8434 करोड़ रुपए रही.

3650 रुपए तक जा सकता है शेयर का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म CITI ने इस स्टॉक को लेकर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3300 रुपए से बढ़ाकर 3650 रुपए कर दिया है. यह करीब 45 फीसदी ज्यादा है. जेफरीज ने भी खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस  3000 रुपए का दिया है. प्रभूदाल लीलाधर ने 3200 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह है. जेपी मोर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 3050 रुपए का टारगेट दिया है. मोर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैश और UBS ने SELL की रेटिंग भी दी है.

8 सितंबर तक मिल जाएगा डिविडेंड का पैसा

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1750 फीसदी यानी प्रति शेयर 35 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी फैसला लिया जाएगा. AGM की बैठक में अगर इसपर मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक कर दिया जाएगा. 9 अगस्त को AGM की बैठक है. 

FY2023 में कंपनी ने कुल 135 रुपए का डिविडेंड जारी किया

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में 35 रुपए का जारी किया था. उसके बाद फरवरी 2023 में 65 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. अब 35 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. FY2023 में कुल 135 रुपए का डिविडेंड ऐलान किया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें