Dividend Stocks: 200% तक डिविडेंड देने वाली कंपनियों की आज है रिकॉर्ड डेट, चेक कर लें कब आएगा अकाउंट में पैसा
Dividend Stocks: डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 7 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट और रिकॉर्ड है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में निवेश पर स्टॉक पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा भी कमाने के कई मौके रहते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न तो मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां कुछ कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिलता है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) भी शामिल हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 7 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट और रिकॉर्ड है.
आज इन स्टॉक्स की है रिकॉर्ड डेट
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TCI): कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 125 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2023 को होगा.
एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries): कंपनी ने निवेशकों को 2 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 24 फरवरी 2023 को होगा.
IIFL फाइनेंस: कंपनी ने निवेशकों को 4 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2023 को होगा.
किर्लोस्कर न्यूमेटिक (Kirloskar Pneumatic): कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 125 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 24 फरवरी 2023 को होगा.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL): कंपनी ने निवेशकों को 3 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 150 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 24 फरवरी 2023 को होगा.
केपी एनर्जी (KP Energy): कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 25 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 24 फरवरी 2023 को होगा.
रूट मोबाइल (Route Mobile): कंपनी ने निवेशकों को 6 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 22 फरवरी 2023 को होगा.
SRF: कंपनी ने निवेशकों को 3.6 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 36 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2023 को होगा.
शारदा क्रॉपकैम (Sharda Cropchem): कंपनी ने निवेशकों को 3 रुपये/इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 30 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 23 फरवरी 2023 को होगा.
(नोट: कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की डेट BSE से ली गई है.)
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)