Dividend Stocks: निवेशकों को शेयर बाजार में स्‍टॉक से मिलने वाले रिटर्न के अलावा भी कई तरह से इनकम के मौके मिलते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों में कई बार ऐसा होता है कि वे कुछ कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिलता है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) भी शामिल हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्‍पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 21 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड/स्‍पेशल डिविडेंड की एक्‍सडेट और रिकॉर्ड डेट है.

Akzo Nobel India: 250% मिल रहा है डिविडेंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आक्‍जो नोबल इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 250 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 10 मार्च 2023 है.

ASM TECHNOLOGIES: 10% मिल रहा है डिविडेंड 

ASM टेक्‍नोलॉजी ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 10 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 6 मार्च 2023 है.

AVT NATURAL PRODUCTS: 40% मिल रहा है डिविडेंड 

AVT नेचुरल प्रोडक्‍ट्स ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 0.4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 40 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 15 मार्च 2023 है.

CUMMINS INDIA: 600% मिल रहा है डिविडेंड 

कमिंस इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 600 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 8 मार्च 2023 है.

DISA INDIA: 1000% मिल रहा है डिविडेंड 

दिशा इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 1000 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 11 मार्च 2023 है.

MRF: 30% मिल रहा है डिविडेंड 

MRF लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 30 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 11 मार्च 2023 है.

NATCO PHARMA: 62.5% मिल रहा है डिविडेंड

नेटको फार्मा लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 1.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्‍यु 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 62.5 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्‍तविक पेमेंट डेट 11 मार्च 2023 है.