Dividend Stocks: झुनझुनवाला पोर्टपोलियो का ये स्टॉक दे रहा 125% डिविडेंड, इस दिन खाते में आ जाएगा पैसा
Delta Corp का मार्च तिमाही में कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 6.4% बढ़ा है, जोकि 51.2 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का PAT 48.1 करोड़ रुपए था.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में नतीजों के सीजन शुरू हो गए हैं. साथ ही निवेशकों को अच्छे दिन भी. क्योंकि नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन तो देखने को मिल ही रहा है. कंपनियां शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान कर रही. ऐसा ही एक शेयर है, जो Q4 नतीजों के साथ 125% का फाइनल डिविडेंड दे रहा. यह शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है. इस स्टॉक नाम है डेल्टा कॉर्प. जी, हां. अगर पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो फाइनल डिविडेंड के रूप में प्रति शेयर 125% का डिविडेंड मिलेगा. नतीजों के बाद शेयर में एक्शन भी है. BSE पर शेयर 1.6% की मजबूती के साथ 192 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
कब खाते में आएगा डिविडेंड का पैसा?
Delta Corp ने मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों के साथ प्रति शेयर 1.25 रुपए का फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम ऐलान के 30 दिन के अंदर मिल जाएगी. बता दें कि 11 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड पर मुहर लगी.
कैसा रहा Q4 में प्रदर्शन?
मार्च तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 6.4% बढ़ा है, जोकि 51.2 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का PAT 48.1 करोड़ रुपए था. आय भी 4% से ज्यादा बढ़ी है. यह 281 करोड़ रुपए के मुकाबले 227 करोड़ रुपए रही. जबकि कामकाजी मुनाफा करीब 13 फीसदी तक कम हुआ है. यह 68.8 करोड़ रुपए से घटकर 60 करोड़ रुपए रहा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मार्जिन 26.4% रही.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है स्टॉक
डेल्टा कॉर्प में शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की 3.2% हिस्सेदारी है. यह आंकड़े मार्च, 2022 तक के हैं. NSE पर शेयर आधे से ज्यादा की मजबूती के साथ 190 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर सवा फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया. जबकि बीते 6 महीने में शेयर ने निवेशकों को निराश किया. क्योंकि इस दौरान स्टॉक करीब 13 फीसदी नीचे लुढ़क गया.