Dividend Stock: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते एक बार फिर खरीदारी लौट आई है. तेजी के चलते निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक दो दिन की तेजी में निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. यूं तो मार्केट तिमाही नतीजो का सीजन खत्म हो गया है. लेकिन डिविडेंड का सीजन नहीं. अगर आपके पोर्टफोलियो में लॉजिस्टिक सेक्टर का शेयरऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स शेयर है, तो 162.5% डिविडेंड मिलेगा.

डिविडेंड की रकम खाते में कब आएगी? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ALLCARGO LOGISTICS की सोमवार को बोर्ड मीटिंग हुई. इसमें शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए फेस वैल्यू पर 3.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 162.5% का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 15 मार्च रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम 16 मार्च, 2023 तक या उसके बाद आ जाएगी. 

कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स में पकड़ होगी मजबूत

डिविडेंड के अलावा मीटिंग में बोर्ड ने पार्टनर से कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स में 38.87% हिस्सा खरीद को मंजूरी दी है. कंपनी 373 करोड़ रुपए के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर हिस्सा खरीदेगी. जबकि कस्टम क्लीयरेंस सेगमेंट की बिक्री को मंजूरी दी. टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि यह ओवरऑल बिजनेस के रीस्ट्रक्चरिंग की ओर उठाया गया एक कदम है. 

ALLCARGO LOGISTICS का स्टॉक रिटर्न

NSE पर लॉजिस्टिक सेक्टर का यह शेयर सोमवार को 1.3% की मजबूती के साथ 375.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बीते एक महीने में करीब 10% टूट चुका है. हालांकि, निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 11% का रिटर्न मिला है. सालभर में शेयर 25% चढ़ा है.