Dividend Stock: शेयर बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. इस कंपनी के निवेशकों की जल्द ही एक्स्ट्रा कमाई होने वाली है. हम बात कर रहे हैं मल्टीनेशनल टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी MRF की. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बीएसई फाइलिंग के तहत कंपनी ने निवेशकों को दिए जाने वाले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट को तय कर लिया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन तारीखों पर फैसला ले लिया है. इस वित्त वर्ष में MRF की ओर से शेयरधारकों को दिए जाने वाला ये पहला अंतरिम डिविडेंड होगा. 

MRF अंतरिम डिविडेंड की राशि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि वो निवेशकों को हर इक्विटी शेयर 30 फीसदी डिविडेंड (Dividend) पेआउट करेगी. इसका मतलब ये हुआ है कि कंपनी की ओर से निवेशकों 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. बता दें कि MRF के हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है और 10 रुपए की फेस वैल्यू का 30 फीसदी 3 रुपए प्रति शेयर बनता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

MRF अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट

निवेशकों को दिए जा रहे अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 18 नवंबर को इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट रखी है. कंपनी के लिए रिकॉर्ड डेट जरूरी होती है क्योंकि इस दिन के आधार पर कंपनी उन निवेशकों को डिविडेंड देती है, जिनके पास कंपनी के शेयर होते हैं.

बता दें कि रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले MRF के शेयरों की एक्स डिविडेंड डेट होगी. अगर कंपनी के डिविडेंड का फायदा उठाना है तो एक्स डिविडेंड डेट से पहले आपके डीमैट खाते में कंपनी के शेयर होने चाहिए. 

MRF अंतरिम डिविडेंड की पेआउट डेट

बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की ओर से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड 2 दिसंबर या फिर उसके बाद दिया जाएगा. निवेशकों के डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक खाते में अंतरिम डिविडेंड की राशि पहुंच जाएगी. सोमवार को कंपनी के शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ये शेयर एनएसई पर 94,817 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 6 महीने में कंपनी ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है.