Dividend Stocks: 80% डिविडेंड दे रही है ये स्माल कैप कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट; स्टॉक ने 5 साल में दिया 200% रिटर्न
Dividend Stocks: पैकेजिंग सेक्टर की स्माल कैप मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-Tek Packaging Ltd) ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 80 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है.
Dividend Stocks: पैकेजिंग सेक्टर की स्माल कैप मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-Tek Packaging Ltd) ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 80 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी की बुधवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की गई. स्टॉक बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं.
Mold-Tek Packaging: 80% अंतरिम डिविडेंड
पैकेजिंग सेक्टर की स्माल कैप मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-Tek Packaging Ltd) की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 80 सदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 है. वहीं, 2023 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 11 मई 2023 या उससे पहले किया जाएगा.
Mold-Tek Packaging: 5 साल में 200% रिटर्न
Mold-Tek Packaging यरधारकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर में बीते 5 साल का रिटर्न करीब 200 फीसदी है. यानी, पांच साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज 3 लाख से ज्यादा है. बीते एक साल का रिटर्न करीब 20 फीसदी है. 2023 में अब तक यह शेयर सपाट रहा है. 6 महीने में शेयर में 20 फीसदी देखने को मिला है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,168.89 करोड़ रुपये है. 11 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 954 रुपये पर बंद हुआ थाा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)