Dividend Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्‍टर की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) ने निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये फेस वैल्‍यू के स्‍टॉक पर 1.5 रुपये (75 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. बीते 6 महीने में इस कंपनी ने निवेशकों को 22 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में करीब 9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. 

Can Fin Homes के Dividend की रिकॉर्ड डेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कैन फिन होम्स वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये फेस वैल्‍यु वाले इक्विटी शेयर के लिए 1.5 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. इस फाइनेंशियल सर्विसेज स्‍टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 9 दिसंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है. जबकि, पात्र शेयरधारकों को 26 दिसंबर 2022 तक डिविडेंड की रकम उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी.

Can Fin Homes: 6 महीने में 22% का उछाल 

कैन फिन होम्स लिमिटेड के स्‍टॉक में पिछले छह महीने से अच्‍छी खासी रिकवरी देखने को मिल रही है. इस दौरान स्‍टॉक 22 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 4.5 फीसदी की तेजी रही है. हालांकि, 2022 में अब तक का रिटर्न देखें को शेयर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है और रिटर्न करीब सपाट रहा है. कैन फिन होम्‍स के शेयर ने NSE पर 20 जून 2022 को 406.65 रुपये पर 52 हफ्ते का लो बनाया था. जबकि, साल का रिकॉर्ड हाई 685 रुपये (7 अप्रैल 2022) रहा. इस मिड-कैप कंपनी की NSE पर मार्केट कैप करीब 7,436 करोड़ रुपये है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें