DII PICK: दिवाली से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. ग्लोबल बाजारों और जियोपॉलिटिकल टेंशन का हर दिन बाजार की चाल पर असर देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर, घरेलू बाजार में फेस्टिव मूड-माहौल भी है. दिवाली पर क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का शुभ मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका (Siddhartha Khemka) ने दिवाली पिक में IPCA Labs को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर में अच्छी तेजी दिखा सकता है. 

IPCA Labs: ₹1950 का टारगेट 

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि 1950 के टारगेट के लिए 1 साल के नजरिए से शेखर में खरीदारी करने की सलाह है. इप्का लैब एक इंडियन फार्मा कंपनी है. जिसका फोकस KPIs और फॉर्मुलेशंस पर हैं. घरेलू मार्केट में दमदार 14 फीसदी ग्रोथ के साथ इप्का इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म कर रहा है. साथ ही मार्केट शेयर भी गेन कर रहा है. एक्सपोर्ट फॉर्मेलेशन मार्केट में न्यू प्रोडक्ट लॉन्चेज और कम्प्लायंस अप्रूवल की वजह से बिजनेस में 27 फीसदी की ग्रोथ अगले 2 साल में आ सकती है. मजबूत घरेलू पोजिशन और यूएस बिजनेस सुधर रहा है.