Defence कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 409% बढ़ा मुनाफा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
Defence Stock Q1 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 409 फीसदी बढ़ा है. जबकि पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 58.09 फीसदी का उछाल आया है.
Defence Stock Q1 Results: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems) ने अपनी तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 409 फीसदी बढ़ा है. जबकि पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 58.09 फीसदी का उछाल आया है. दमदार नतीजे के चलते कारोबार के दौरान Defence Stock 8 फीसदी चढ़कर 120.10 के स्तर पर पहुंच गया.
Defence Stock Q1 Results: 409% उछला मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems का कंसोलिडेटे मुनाफा 1.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सालाना आधार पर मुनाफे में 409 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.69 करोड़ रुपये से उछलकर 91.20 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू में 58 फीसदी तेजी आई है.
Apollo Micro Systems Dividend Record Date
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिफेंस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. बोर्ड ने FY23-24 के लिए डिविडेंड का का रिकॉर्ड 20 सितंबर 2024 तय किया है. बता दें कि हैदराबाद आधारित AMSL इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, एयरोस्पेस और डिफेंस समेत अन्य सेक्टर्स में टेक्नोलॉजी आधारि सॉल्यूशन प्रदान करती है.
Apollo Micro Systems Share History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) ने शेयरधारकों को 2 साल में 710 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 161.75 और लो 52.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,523.10 करोड़ रुपये है. इस साल शेयर अब तक 90 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले तीन में स्टॉक में 850 फीसदी का उछाल आया है.
02:13 PM IST