₹280 तक जाएगा ये मल्टीबैगर Defence PSU Stock, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; सालभर में मिला 125% रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: ब्रोकेरज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने BEL पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से 22-23 फीसदी अपसाइड के लिए स्टॉक पर टारगेट रखा है.
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) के स्टॉक ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी की ऑर्डरबुक ग्रोथ दमदार है. मजबूत आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकेरज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने BEL पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से 22-23 फीसदी अपसाइड के लिए स्टॉक पर टारगेट रखा है. डिफेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो सालभर में 125 फीसदी से ज्यादा की तेजी इसमें आ चुकी है.
BEL: ₹280 है नया टारगेट
मैक्वायरी ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर कवरेज की शुरुआत Outperform रेटिंग के साथ की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 229 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत मल्टी ईयर कैपेक्स साइकिल के लिए तैयार नजर आ रहा है. इसमें मल्टीपल थीम का रोल होगा. कई थीम अभी शुरुआती या मिड-साइकिल में है. कंपनियों को सपोर्ट के चलते इनकी ऑर्डरबुक लगातार मजबूत हो रही है. मैक्वायरी ने बीईएल पर कवरेज की शुरुआत की और इसे अपना पसंदीदा पिक्स भी बनाया है.
BEL Stock Price History
PSU Defence Stock BEL निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 130 फीसदी का रिटर्न रहा है. वहीं 6 महीने में यह शेयर 68 फीसदी से ज्यादा चल चुका है. इस साल अब तक इस पीएसयू शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. BSE पर शुक्रवार को शुरुआती सेशन में स्टॉक ने 235.2 पर 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)