Defence PSU Stock को एक्सपर्ट ने 2024 में निवेश के लिए चुना, 70% से ज्यादा रिटर्न के लिए दिया अग्रेसिव टारगेट
Defence PSU Stocks to BUY: इस साल डिफेंस स्टॉक्स ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. नए साल के लिए एक्सपर्ट ने इस सेगमेंट से Garden Reach Shipbuilders को चुना है और अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Defence PSU Stocks to BUY: इस साल डिफेंस स्टॉक्स चर्चा में रहे. इन स्टॉक्स ने एक साल के भीतर निवेशकों को मालामाल कर दिया और 3-4 गुना तक रिटर्न दिया है. दरअसल, सरकार का फोकस स्वदेशीकरण पर है. नतीजन डिफेंस सेगमेंट की कंपनियों का ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ रहा है. नए साल में भी यह एक्शन जारी रहने की उम्मीद है. एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने NEW YEAR PICKS 2024 के रूप में गार्डन रिच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को चुना है. यह दिग्गज शिपयार्ड कंपनी है.
Garden Reach के पास अगले 5 सालों का बड़ा ऑर्डर
एक्सपर्ट ने कहा कि यह शिपबिल्डिंग कंपनी डिफेंस में अच्छा काम कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए है और यह शेयर 843 रुपए पर इस साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बंद हुआ. अगले 5 सालों का कंपनी का ऑर्डर बुक 27500 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. इसमें 99% नेवी से है.
क्या-क्या करती है कंपनी?
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Garden Reach शिपबिल्डिंग की दिग्गज कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से नेवी और कोस्टगार्ड के लिए काम करती है. 25000 करोड़ रुपए से अधिक के ऑन गोइंड प्रोजेक्ट्स हैं. बांग्लादेश और मॉरिशस जैसे कई देशों से एक्सपोर्ट के ऑर्डर हैं. कंपनी शिपबिल्डिंग, इंजीनियरिंग और इंजन कैटिगरी में बिजनेस करती है.
Garden Reach Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि 850 रुपए का स्तर इस स्टॉक के लिए काफी आकर्षक वैल्युएशन है. लॉन्ग टर्म में इसके लिए पहला टारगेट 1200 रुपए और दूसरा टरागेट 1500 रुपए का है. क्लोजिंग के आधार पर टारगटे प्राइस 72 फीसदी तक ज्यादा है. 2023 में इस स्टॉक ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Garden Reach Share Price History
इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो 2 जनवरी 2023 को 487 रुपए के स्तर पर इसने नए साल का आगाज किया था. 8 सितंबर को यह 975 रुपए पर पहुंचा जो इसका ऑल टाइम हाई है. 16 मार्च 2023 को इसने 398 रुपए का लो बनाया. ऑल टाइम लो 78 रुपए का है जो इसने 26 अक्टूबर 2018 को बनाया था. 2023 में इस स्टॉक ने निवेशकों को 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)