Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस स्टॉक्स इस समय चर्चा में बने हुए हैं. सरकार का स्वदेशीकरण पर जोर है. इसका फायदा सरकारी कंपनियों को भरपूर मिल रहा है, क्योंकि स्टैटिजिक तौर पर ये मेक इन इंडिया मिशन को साकार करने में बेहतर भूमिका अदा कर सकते हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर गुरुवार को 2118 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 2155 रुपए का नया हाई बनाया. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है.

Hindustan Aeronautics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने Hindustan Aeronautics के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 2500  रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 20% ज्यादा है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 2310 रुपए का था. ब्रोकरेज ने कहा कि FY24, FY25 के लिए EPS यानी अर्निंग पर शेयर के अनुमान को 4% और 5% से रिवाइज किया गया है. निर्यात से कंपनी की कमाई बेहतर होने की उम्मीद है. FY23-26 के बीच कमाई का ग्रोथ CAGR 11% और FY23-25 के बीच ROE का ग्रोथ CAGR 21% रहने की उम्मीद है.

Hindustan Aeronautics का Q2 रिजल्ट कैसा रहा था?

हाल ही में इस कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया. कंसोलिडिटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1237 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 9.5 फीसदी की तेजी रही और यह 5636 करोड़ रुपए रहा. Q2 में कंपनी का EBITDA 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1528 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 31.5 फीसदी से घटकर 27.1 फीसदी पर आ गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 18.49 रुपए रहा. Q1 में यह 12.17 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 18.26 रुपए था.

Hindustan Aeronautics Share Price History

Hindustan Aeronautics का शेयर 2114 रुपए पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी, एक महीने में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है. छह महीने में इस स्टॉक में 35 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक 65 फीसदी और एक साल में 58 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)