तूफानी तेजी के बीच कमाई कराएंगे ये 2 मल्टीबैगर Defence PSU Stocks, खरीदने से पहले जानें टारगेट
Defence PSU Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने दो डिफेंस स्टॉक को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. इंट्राडे में सेंसेक्स 78700 के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. खासकर डिफेंस शेयरों में एक्शन जबरदस्त है. इस तेजी के बाजार में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. ये स्टॉक्स Garden Reach Shipbuilders, Bharat Dynamics और सॉफ्टवेयर कंपनी KPIT Technologies हैं.
Garden Reach Share Price Target
शिपबिल्डिंग की दिग्गज कंपनी Garden Reach Shipbuilders का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 2085 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 2160 का नया लाइफ हाई बनाया. एक्सपर्ट ने 2070-2080 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1980 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2240 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी, दो हफ्ते में 52 फीसदी और एक महीने में 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल में इसने 250 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Bharat Dynamics Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Bharat Dynamics है. करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1585 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इ स्तर पर खरीदने की सलाह है. 1550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1680 और 1700 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 2 फीसदी , दो हफ्ते में 11 फीसदी और एक महीने में 4 फीसदी की तेजी आई है. 1 साल में इस स्टॉक ने 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KPIT Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद KPIT Technologies है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1600 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1575 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1680 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक ने 12 फरवरी को 1764 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 5 फीसदी, दो हफ्ते में 7 फीसदी और एख महीने में 3 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)