पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह मल्टीबैगर Defence PSU Stock, जानें टारगेट डीटेल
Defence PSU Stocks to BUY: बाजार में कंसोलिडेशन और करेक्शन चल रहा है. कई स्टॉक्स में फिर से कमाई का मौका है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर से Cochin Shipyard को चुना है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Defence PSU Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में तीन दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और आखिरकार मंथली एक्सपायरी के दिन यह इंडेक्स 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार इस समय कंसोलिडेशन में है. स्टॉक प्राइस करेक्ट हो रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस रखना चाहिए. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 दमदार स्टॉक्स को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. पोजिशनल निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर की कंपनी Cochin Shipyard को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
CDSL Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने CDSL को चुना है. यह शेयर 1917 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 9-12 महीने का टारगेट 2300/2400 रुपए का दिया गया है. 1800 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. कंपनी की रेकरिंग इनकम बढ़ रही है. हर दिन करीब 1 लाख डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं जिसका फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. इस सेक्टर के लिए टेलविंड जबरदस्त है. आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. 52 वीक हाई 2067 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Cochin Shipyard Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 3-6 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी Cochin Shipyard को चुना है. यह शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 875 रुपए पर बंद हुआ. यह शिपबिल्डिंग की दिग्गज कंपनी है. 800-820 रुपए के रेंज में अच्छा बेस बना हुआ है. टेक्निकल फार्मेशन के आधार पर 1000/1050 रुपए का टारगेट दिख रहा है. वेसल्स सेगमेंट में बड़ी अपॉर्च्युनिटी कंपनी के पास है.
Cochin Shipyard Share Price History
यह एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक है जिसने इस साल अब तक 28 फीसदी, तीन महीने में 50 फीसदी, छह महीने में 106 फीसदी, एक साल में 288 फीसदी और दो साल में 500 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले कई सालों तक सेल्स ग्रोथ 15-20 फीसदी बने रहने की उम्मीद है. विदेश से भी बड़े ऑर्डर की उम्मीद है. कंपनी डायवर्सिफाई भी कर रही है.
Apar Industries Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1-3 महीने के लिहाज से Apar Industries को चुना है. इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 6253 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 6600 रुपए का टारगेट और 6050 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. पिछले 3 महीनों में इस स्टॉक ने 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)