इस Defence PSU Stock में शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा, 1 महीने में दिया 25% रिटर्न
Defence PSU Stocks to BUY: जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच डिफेंस शेयर में दमदार एक्शन देखा जा रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Cochin Shipyard को चुना है. 1 महीने में इस स्टॉक में 25 फीसदी का उछाल आया है.
Defence PSU Stock: चार हफ्तों से जारी तेजी पर विराम लग गया और इस हफ्ते निफ्टी 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 22147 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को निफ्टी ने 21777 का लो बनाया था. मिडकैप्स में पिछले 5 दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है और इस हफ्ते इंडेक्स में 2.75 फीसदी की कमजोरी आई. मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने इस बाजार में मिडकैप कैटिगरी से डिफेंस सेक्टर की कंपनी Cochin Shipyard में शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका बताया है. यह शेयर 1098 रुपए के स्तर पर है. ईरान-इजरायल युद्ध के बीच डिफेंस शेयरों में दमदार एक्शन देखा जा रहा है.
Cochin Shipyard Share Price Target
Cochin Shipyard का शेयर 1098 रुपए के स्तर पर है. यह अपने मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. अप्रैल के पहले हफ्ते में US Navy के साथ कंपनी ने मास्टर शिप अग्रीमेंट किया था जो बड़ा ट्रिगर है. जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के कारण डिफेंस स्टॉक में पॉजिटिव एक्शन देखा जा रहा है. 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के सा 1150 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. 1171 रुपए इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई है जो इसने 8 अप्रैल को बनाया था. दो हफ्ते में केवल 2 फीसदी की तेजी है, लेकिन पिछले 1 महीने में इसने 25 फीसदी, तीन महीने में 26 फीसदी और इस साल अब तक 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
BSE Share Price Target
शिवांगी शारदा ने BSE के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. यह शेयर 2768 रुपए के स्तर पर इस हफ्ते बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 2955 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. शेयर बाजार को लेकर आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. इस शेयर में अपट्रेंड देखा जा रहा है. 2600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3100 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक में 40 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी और 1 साल में 510 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Aegis Logistics Share Price Target
एक्सपर्ट ने Aegis Logistics में पोजिशनल आधार पर खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 495 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 554 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 475 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक ने 27 फीसदी, तीन महीने में 29 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी और एक साल में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)