Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. 18 मई को डिजास्टर रिकवरी साइड की टेस्टिंग होगी जिसके लिए दो सत्रों में कारोबार होगा. डिफेंस स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन में हैं. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स Q4 का रिजल्ट जारी किया जो शानदार रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसी सेगमेंट से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. यह शेयर 248 रुपए (BEL Share Price) पर बंद हुआ. 

20 मई को आएगा Q4 रिजल्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 मई को Bharat Electronics चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 248 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया. अनिल सिंघवी ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के मुकाबले Bharat Electronics का शेयर 40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है.

Nifty 50 में शामिल किया जा सकता है यह स्टॉक

Bharat Electronics के लिए एक और बड़ा ट्रिगर है कि यह Nifty 50 में शामिल हो सकता है. हर छह महीने में निफ्टी इंडेक्स में स्टॉक्स का बदलाव होता है. अगर यह शामिल हो जाता है तो बड़ा इन्फ्लो आएगा. यह एक पोर्टफोलियो वाला स्टॉक है जिसपर लॉन्ग टर्म के लिए भरोसा कर सकते हैं. अगले कुछ महीनों का पोजिशनल टारगेट 275 रुपए का दिया गया है.

BEL Share Price Target

अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर कोई पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो अगले 5-7 दिन के लिहाज से 255 और 265 रुपए के टारगेट के लिए रख सकते हैं. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह 225 रुपए से 250 रुपए तक पहुंचा है जो करीब 10-11% की तेजी है. इस हफ्ते शेयर में 9.3 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी और एक महीने में 6.3 फीसदी और तीन महीने में 32 फीसदी का उछाल आया है.