चुनावी नतीजों के बाद इन 2 Defence PSU Stocks पर आए नए टारगेट, सालभर में 155% तक दे चुके हैं रिटर्न
Defence PSU Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने बाजार में उठापटक के बीच डिफेंस सेक्टर की दो कंपनियों पर अपना नजरिया जारी किया है. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) शामिल हैं.
Defence PSU Stocks: शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव 2024 में नतीजों के बाद भारी उतार-चढ़ाव है. नतीजों के चलते मंगलवार को 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के बाद बुधवार (5 जून) को बाजार में 3 फीसदी तक की शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार की इस उठापटक में डिफेंस पीएसयू स्टॉक्स पर भी तगड़ा असर हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने बाजार में उठापटक के बीच डिफेंस सेक्टर की दो कंपनियों पर अपना नजरिया जारी किया है. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) शामिल हैं. ब्रोकरेज ने BEL को डाउनग्रेड किया है. वहीं HAL पर रेटिंग बरकरार रखी है.
CLSA का BEL पर टारगेट
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की रेटिंग डाउनग्रेड 'Buy' से घटाकर 'Outperform' कर दी है. हालांकि टारगेट 207 रुपये से बढ़ाकर 294 रुपये किया है. बुधवार को BEL का शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 260 पर बंद हुआ. बीते एक साल में इस स्टॉक में शेयरधारकों को 120 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
CLSA का HAL पर टारगेट
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HAL पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति श टारगेट प्राइस 3225 से बढ़ाकर 4731 रुपये प्रित शेयर किया है. बुधवार को HAL का शेयर मामूली तेजी के साथ 4,344 पर बंद हुआ. बीते एक साल में इस स्टॉक में शेयरधारकों को 155 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
डिफेंस पर क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA का कहना है, नई मोदी सरकार डिफेंस सेक्टर के लिए 'मेक इन इंडिया' को बूस्ट देने और वित्त वर्ष 2024 के दौरा 43 अरब डॉलर के भारतीय प्रोडक्ट्स के एग्जीक्यूशन पर फोकस रहेगा. महंगी वैल्युएशन में एग्जीक्यूशन में गलती करने का मौका काफी सीमित होता है. ब्रोकरेज का मानना है कि डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी पर बहुत बड़ा असर नई सरकार में आने की उम्मीद नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)