3 महीने के लिए खरीदें यह Defence PSU Stock, कराएगा तगड़ी कमाई; 2 साल में दिया 452% रिटर्न
Defence PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज ने 3 महीने के नजरिए से डिफेंस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते दो वर्षों में स्टॉक का रिटर्न 452 फीसदी रहा है.
Defence PSU Stock to Buy: वर्ष 2023 से डिफेंस बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा है और आगे भी स्ट्रक्चरल अपट्रेंड बन रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी डिफेंस सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में डिफेंस सेक्टर के एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है. घरेलू ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट ग्लेडिएटर स्टॉक में डिफेंस सेक्टर के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) को चुना है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के नजरिए से डिफेंस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. HAL ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते दो वर्षों में स्टॉक का रिटर्न 452 फीसदी रहा है.
HAL Share Price Target
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, HAL में हालिया करेक्शन ने खरीदारी का अवसर प्रदान किया क्योंकि इसने 50 डे के EMA से एक मजबूत रिबाउंड किया है. तकनीका आधार पर संरचनात्मक रूप से, नवंबर-2020 से, 26-28% के सेकेंड्री करेक्शन ने नई खरीदारी का मौका दिया, जिसके बाद इसने ऑल टाइम हाई बनाया. वर्तमान में इसमें अभी 28% करेक्शन के बाद खरीदारी की मांग उभरी. लम्बी रैली के बाद वापसी से मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर का संकेत मिलता है, जो अगले चरण की तेजी के लिए शुभ संकेत है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिली खुशखबरी; मिला ₹160 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 1170% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज ने डिफेंस स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उसने स्टॉप लॉल 4748 रुपये रखा है. जबकि टारगेट प्राइस 5615 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 5199.60 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे अभी और 8 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
HAL Share Price Performance
डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में इस स्टॉक में शेयरधारकों को 180 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर 87 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक 84 फीसदी रिटर्न निकाल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 5,434.90 और लो 1,767.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,47,736.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, तेज रफ्तार से भागा Stock, 2 साल में 345% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:01 PM IST