Defence PSU Stock में 3 महीने में होगी जोरदार कमाई, 1 साल में दिया 100% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
Defence PSU Stock to BUY: ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर की कंपनी Mishra Dhatu Nigam के शेयर में खरीद की सलाह दी है. एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल किया है.
Defence PSU Stock to BUY: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर मामूली तेजी के साथ 436 रुपए (Mishra Dhatu Nigam Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. सुपर एलॉय, टाइटेनियम, स्पेशल पर्पस स्टील और स्पेशल मेटल बनाने वाली इस कंपनी के शेयर अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. एक हफ्ते में यह करीब 9 फीसदी उछल चुका है. जानिए ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिए क्या टारगेट दिए हैं.
Mishra Dhatu Nigam Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने Mishra Dhatu Nigam शेयर में 3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 436 रुपए के स्तर पर है. 484.6 रुपए का टारगेट दिया गया है. 436-447 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. यह रिटर्न करीब 10 फीसदी का है.
Mishra Dhatu Nigam Share Price History
Mishra Dhatu Nigam शेयर 437 रुपए के स्तर पर है. इसका 52 वीक हाई 477 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है जो इसने 11 अक्टूबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 172 रुपए है जो इसने 27 मार्च 2023 को बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का उछाल आया है.
क्यों खरीदें यह Defence PSU Stock?
TRENDING NOW
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके तैयार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल डिफेंस, एयरोस्पेस और न्यूक्लियर एर्जी सेक्टर में होता है. 70 फीसदी सप्लाई क्रिटिकल सेक्टर में होती है. इसके दो मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं जो रोहतक और तेलंगाना में है. सरकार डिफेंस में स्वदेशीकरण पर फोकस कर रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. FY24 में कंपनी को अब तक 1100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:14 PM IST