हफ्ते के पहले कारोबारी ट्रेडिंग डे यानी 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ने दमदार प्रदर्शन किया है. बाजार ने दमदार शुरुआत की और इस शानदार शुरुआत में पैसा लगाने का भी दमदार मौका है. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और खरीदारी की राय दी गई है. हालांकि किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और कंपनी के वैल्युएशन्स की जानकारी जरूर लेनी चाहिए.

एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Danlaw Technologies को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक कम चर्चा में रहता है और ज्यादा लिक्विडिटी भी नहीं है. छोटी इक्विटी है और कंपनी की मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपए है. ये एक ऑटो-टेक कंपनी है. कंपनी के शेयर ने सालभर में करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. ं

Danlaw Technologies - Buy

CMP - 1970

Target Price - 2350/2390

एक्सपर्ट ने बोला कि ये स्टॉक 2100 के लेवल के नीचे करेक्शन के बाद अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि लिक्विड स्टॉक और छोटी इक्विटी है तो ऐसे में ये शेयर ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकता है. हालांकि थोड़ा इंतजार करके इस शेयर को खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जो कनेक्टिंग गैजेट्स बनाती है. इसके अलावा डाटा कलेक्शन का काम है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल्स देखें तो कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 48 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 117 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 97 फीसदी रही है. कंपनी के मार्जिन बढ़े हैं. कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो बढ़िया हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62 फीसदी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)