कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल की लार्जकैप कंपनी Crompton Greaves को हरियाणा सरकार से एक ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में तेजी है. कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में यह शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए के स्तर पर है. ऊपरी स्तर से यह शेयर अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है. इस स्तर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस करीब 20% ज्यादा है. जानिए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी.

हरियाणा सरकार से मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Crompton Greaves को 538 पंप के लिए 25.44 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन एंड कमिशनिंग से जुड़ा है. यह ऑर्डर हरियाणा सरकार से PM Kusum Scheme  के अंतर्गत मिला है. 120 दिनों के भीतर इस ऑर्डर को पूरा किया जाना है.

Crompton Greaves Share Price Target

यह शेयर 310 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 429 रुपए और लो 251 रुपए है. 26 अप्रैल 2023 को यह शेयर इस स्तर तक फिसला था. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने स्टॉक में 308-314 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. गिरावट आने पर 270-276 रुपए के रेंज में ADD करना है. ब्रोकरेज ने बेस केस का टारगेट 344 रुपए और बुल केस का टारगेट 367 रुपए का दिया गया है. निवेश का नजरिया 9-12 महीने का होना चाहिए. हालांकि, ब्रोकरेज का बुल केस टारगेट भी 52 वीक से 62 रुपए कम है.

पंखा, लाइट, पंप बनाने वाली लीडिंग कंपनी

Crompton Greaves कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल की दिग्गज कंपनी है. कंपनी पंखा, लाइट, होम अप्लायंस, वाटर पंप और किचन अप्लायंस बनाती है. पंखा और पंप वर्टिकल का रेवेन्यू में योगदान 60% है. फैन सेगमेंट में मार्केट शेयर 24%  और पंप सेगमेंट में मार्केट शेयर 28% है. लाइटिंग सेगमेंट में यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें